केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि समारोह में विद्या भारती राजस्थान के सह संगठन मंत्री गोविंद कुमार, प्रान्तीय सचिव किशन गोपाल कुमावत, डॉ. प्रहलाद धाकड़ जयपुर, अर्पित न्याति बैंगलूरू, मनीष माहेश्वरी अमेरिका, राजकुमार सिंघल अहमदाबाद, व्यवसायी अंकित पाटनी व प्रियंका माहेश्वरी बैंगलूरु अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया।
इन्होंने किया संबोधित दो सत्र में आयोजित समारोह में अतिथियों का परिचय विद्यालय प्रबंध समिति के सह सचिव राजेश शर्मा व उपाध्यक्ष काशीराम विजय ने किया। वक्ताओं ने आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राम नारायण माहेश्वरी व मुरारी लाल अग्रवाल ने विद्यालय की स्थापना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हर्षिता दवे, मिलिंद बेली, आशीष पारीक, अर्जुन सोनी, सुशील जैन, देवराज पारीक, आदित्य जैन, चित्रगुप्त जैन, प्रह्लाद धाकड़, भोपाल सिंह, नरेंद्र भाटी, अखिल छाबड़ा, मनीष माहेश्वरी, राजकुमार सिंघल, ईश्वर लक्षकार, अंकित पाटनी, दिनेश वैष्णव आदि पूर्व भैया-बहिनों तथा आचार्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान रामनारायण माहेश्वरी द्वारा दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कन्हैया लाल माली को 5 हजार रुपए एवं 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी भैया बहिनों को एक हजार रुपए की राशि पुरस्कार में दी। पूर्व बहिन हर्षिता दवे ने सत्यम-शिवम-सुंदरम… गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विद्यालय की वर्तमान व पूर्व प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारी, तीनों इकाइयों के प्रधानाध्यापक व आचार्य-दीदी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने आभार जताया। संचालन प्रबंध समिति सदस्य राधा माहेश्वरी ने किया।
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में खिले स्नेह के फूल
