Site icon Aditya News Network – Kekri News

दीपों की जगमग से रोशन हुए घर-आंगन, माता लक्ष्मी की पूजा कर मांगी सुख-समृद्धि

केकड़ी: दीपमालिका पर्व पर दीपक रोशन करती युवतियां।

केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में सोमवार को दीपावली का पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारतीय जनजीवन के सबसे बड़े त्यौहार माने जाने वाले दीपावली के सांस्कृतिक व पारम्परिक लुभावने रंग पूरी तरह खिले नजर आए। आवासीय व व्यावसायिक प्रतिष्ठान विद्युत झालरों व दीपमालिकाओं की झिलमिल रोशनी में नहाए हुए थे।

खुशहाली की कामना लोगों ने अपने घर, दुकान, प्रतिष्ठान आदि स्थानों पर महालक्ष्मी व सरस्वती की पूजा की तथा अपने घर में सुख समृद्धि की कामना की। घरों को विद्युत झालरों व दीपक से सजाकर अन्धकार को दूर करने व व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा व्यवसाय में दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि की प्रार्थना की।

कुमारिकाओं ने रोशन किए दीपक कहा जाता है कि दिवाली का त्योहार हर घर में खुशहाली लेकर आता है। हर जगह सुख समृद्धि हो, हर घर में धन व लाभ की वर्षा हो, इसी कामना के साथ अधिकतर परिवारों में बालिकाओं व कुमारिकाओं ने दीपक रोशन किए।

श्री जी को चढ़ाएंगे मोदक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर मंगलवार को कस्बे में श्वेताम्बर जैन समाज तथा दिगम्बर जैन समाज के विभिन्न मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। इस दौरान सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद श्रीजी को मोदक चढ़ाया जाएगा।

अन्नकूट महोत्सव बुधवार को कस्बे के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुन्दरकाण्ड पाठ, भजन-कीर्तन, महाआरती सहित विविध आयोजन होंगे। भोग व आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Exit mobile version