Site icon Aditya News Network – Kekri News

दुकानदार की सजगता से भीड़ के हत्थे चढ़े दो बदमाश, सोने—चांदी के जेवर चोरी कर भाग रहे थे आरोपी

केकड़ी: भीड़ के हत्थे चढ़े चोरों को पकड़ कर ले जाते सिटी थाना पुलिस के जवान।

केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां तेली मोहल्ला स्थित सोने चांदी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी कर भाग रहे दो बदमाश दुकानदार की सजगता से भीड़ के हत्थे चढ़ गए। वारदात का पता चलते ही भीड़ ने चोरों की जमकर धुनाई लगा दी। सूचना मिलने पर केकड़ी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरु की।
केकड़ी: तेली मोहल्ला स्थित वह दुकान जहां चोरों ने वारदात की।

ग्राहक बनकर आए बदमाश चोरी की घटना तेली मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण ज्वैलर्स की दुकान पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकान पर आए एक युवक ने दुकानदार लाभचन्द सोनी को जेवर आदि दिखाने के लिए कहा। वे काउंटर से चांदी सोने के जेवर निकाल रहे थे। इसी दौरान ग्राहक बनकर आए बदमाश ने मौका पाकर काउंटर की दराज में हाथ मारकर उसमे रखी सोने के जेवर की पोटली उठा ली व दुकान से उतरकर पास में बाइक लेकर खड़े साथी के साथ बाइक पर बैठकर भाग छूटा।
केकड़ी: सोने चांदी की दुकान में चोरी की घटना के बाद मौके पर जमा भीड़।

दुकानदार ने मचाया शोर घटना का पता चलते ही लाभचन्द सोनी ने दुकान के बाहर आकर शोर मचाना शुरु कर दिया। संकरी गली होने के कारण चोरों की बाइक गति नहीं पकड़ सकी और वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने उनकी जमकर धुनाई लगा दी। बताया जाता है कि भीड़ के हत्थे चढ़ने के बाद आरोपियों ने जेवर से भरी पोटली को हवा में लहराकर इधर उधर फेंक दिया।
केकड़ी: सीसीटीवी में दर्ज हुई वारदात।

मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलने पर हैड कांस्टेबल गणेश लाल शर्मा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमे पूरी घटना साफ साफ नजर आ रही है।

Exit mobile version