केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना क्षेत्र के देवगांव में बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट की घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरशराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुकानदार को घायलावस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। देवगांव निवासी जगदीश माली पुत्र मंगलाराम माली ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई शैतान माली देवगांव में किराए की दुकान में चाय की होटल चलाता है।
दुकान में घुसकर की मारपीट सोमवार रात्रि को लगभग 9.30 बजे शैतान माली बर्तन साफ करने के बाद दुकान में जमा रहा था। इसी दौरान देवगांव निवासी मुसरफ पुत्र इलियास देशवाली, इसराइल पुत्र इस्लाम देशवाली, खुर्शीद पुत्र फैज मोहम्मद, शहजाद पुत्र इस्लाम देशवाली, शहजाद पुत्र लतीफ, सत्तार पुत्र अलारखी, सद्दाम उर्फ कालू पुत्र कमाल एवं साहिल उर्फ बाबू पुत्र शिराज देशवाली एकराय होकर दुकान पर पहुंचे और अन्दर घुसकर शैतान के साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोपियों ने शैतान पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी के साथ आरोपी उसके पास रखे लगभग 30—35 हज़ार रुपए लूट कर फरार हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। शैतान को घायल अवस्था में केकड़ी स्थित जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं मारपीट की घटना से गुस्साए देवगांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उक्त युवक पहले भी असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहे है। इनके कारण गांव का आपसी सौहार्द खतरे में पड़ा हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रह सके।
दुकानदार पर धारदार हथियारों से हमला, गुस्साए ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
