केकड़ी, 8 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती कादेड़ा कस्बे में मंगलवार रात्रि को तीन मंजिला दुकान के बेसमेंट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में बेसमेंट में रखा किराना व परचून का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि आग ऊपरी मंजिल तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार कादेड़ा निवासी रामदेव तेली की सदर बाजार स्थित दुकान के बेसमेंट में बीती रात लगभग 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने शटर से धुंआ उठता देख दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी रहे।
केकड़ी व सरवाड़ की दमकल ने पाया आग पर काबू आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर केकड़ी व सरवाड़ नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल भी मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य में सहयोग किया। आगजनी की घटना के दौरान मौके पर तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। गनीमत यह रही कि आग पर ऊपरी मंजिल की तरफ बढ़ने से पहले ही काबू पा लिया गया। आग ऊपर की मंजिल तक पहुंच जाती तो लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था।
दुकान के बेसमेंट में अज्ञात कारणों से लगी आग, परचूनी सामान जलकर हुआ राख
