केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान कलारिप्पयट्टु एसोसिएशन (आरकेए) ने केकड़ी निवासी अनिरूद्ध दुबे को अजमेर जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। दुबे की नियुक्ति पर श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान केकड़ी के सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे व प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा ने माल्यार्पण व तिलक लगा कर बधाई दी। दुबे ने बताया कि कलारिप्पयट्टु को बढ़ावा देने के लिए जल्दी ही एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। गौरतलब है कि कलारिपयट्टू खेल भारत खेल प्राधिकरण युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरी में 2 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाता है।
दुबे बने जिला अध्यक्ष, कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन
