केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां दण्ड का रास्ता स्थित गीता भवन के समीप बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सरपंच के के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। चेन स्नैचिंग का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढोस ग्राम पंचायत के सरपंच रहे दिलखुश जैन वर्तमान में सापण्दा रोड पर रहते है। वे गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे दूध लेने गीता मार्ग की तरफ जा रहे थे।
पीछे से मारा झपट्टा इसी दौरान पीछे की तरफ से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने दिलखुश जैन के गले पर झपट्टा मारा और गले में पहनी सोने की चेन झपट ली। जैन कुछ समझते उससे पहले ही बदमाश जूनियां गेट चुंगी चौकी की तरफ भाग छूटे। सोने की चेन का वजन लगभग 17 ग्राम बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरु की।
दूध लेने जा रहे पूर्व सरपंच को उचक्कों ने बनाया निशाना, गले पर झपट्टा मारकर ले उड़े सोने की चेन

केकड़ी: चेन स्नैचिंग की घटना के बाद पीड़ित से पूछताछ करती पुलिस।