Wednesday, April 30, 2025
Homeमनोरंजनदेर रात तक चली काव्य-निशा... हास्य, श्रृंगार व वीर रस की कविताओं...

देर रात तक चली काव्य-निशा… हास्य, श्रृंगार व वीर रस की कविताओं में डूबे रहे श्रोता… युग कवि कुमार विश्वास ने छोड़ी अमिट छाप…

केकड़ी, 4 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शनिवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कई प्रख्यात कवियों ने काव्य पाठ किया। इस दौरान युग कवि डॉ. कुमार विश्वास की अगुवाई में पहुंची कवियों की टीम ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते डॉ. कुमार विश्वास।

आनन्द रस में किया सरोबार देर रात तक चले कवि सम्मेलन में मंच संचालन करते हुए युग कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है…, मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम देता हूं…, जख्म भर जाएंगे तुम मिलो तो सही… समेत अनेक कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनन्द रस में सरोबार कर दिया।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में मौजूद गणमान्य अतिथि।

व्यवस्थाओं पर किया कटाक्ष कवि सम्मेलन के दौरान जयपुर के सम्पत सरल ने व्यवस्थाओं पर कटाक्ष किया। कांकरोली के सुनील व्यास एवं केकड़ी के बुद्धिप्रकाश दाधीच ने हास्य व्यंग्य की कविताएं एवं चुटकिया सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया। केकड़ी के अशोक चारण ने वीर रस की कविताएं सुनाते हुए खूब वाहवाही लूटी।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में मौजूद महिला शक्ति।

श्रोताओं ने भरी आहें इन्दौर की भुवन मोहिनी ने श्रृंगार रस के गीत सुना कर उपस्थित श्रोताओं को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया। केकड़ी के देवकरण मेघवंशी ने राजस्थानी भाषा में गीत सुनाए। वहीं अरांई के कमल माहेश्वरी ने हास्य व्यंग्य की कविताएं सुनाई।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का अभिनन्दन करते अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक युवराज सिंह एवं अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़।

ये रहे अतिथि इस मौके पर एसीजेएम संख्या एक युवराज सिंह मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। एसीजेएम संख्या दो कविता राणावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, प्रशिक्षु आरएएस शिवाक्षी खाण्डल, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक, मण्डी सचिव उमेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करती भुवन मोहिनी।

पाण्डाल पड़ा छोटा कवि सम्मेलन की शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी एवं अन्य पार्षदों ने कवियों एवं अतिथियों का स्वागत किया। कवि सम्मेलन में हजारों लोगों की भीड़ जुटने से मण्डी परिसर का विशाल पाण्डाल भी छोटा पड़ गया। इस कवि सम्मेलन में अजमेर जिले के ही नहीं अपितु भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर, कोटा, बूंदी समेत अन्य जिलों के लोगों की सहभागिता रही।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते बुद्धिप्रकाश दाधीच।

ये रहे मौजूद इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य व कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस नेता प्रदीप अग्रवाल, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, पार्षद रतन पंवार, रामराज शर्मा, राजेश चौधरी, मिश्रीलाल डसाणियां, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश तेली, धनेश जैन, मोहम्मद सईद नकवी, अतुल दाधीच, श्यामलाल बैरवा, नवल किशोर पारीक, हेमन्त जैन, केसरलाल चौधरी समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते अशोक चारण।

तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन 5 सितम्बर को तेजा मेले के अवसर पर 5 सितम्बर को नगर पालिका रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 4 व 5 सितम्बर को रात्रि में तेजाजी का मारवाड़ी खेल एवं 6 सितम्बर को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। ये सभी कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित होंगे।
केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते सुनील व्यास।

केकड़ीः नगर पालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करते देवकरण मेघवंशी।

संबंधित समाचार के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

क्या है युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का केकड़ी से नाता…!


RELATED ARTICLES