Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजदेवखेड़ी में आयोजित हुआ लोधा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिणय सूत्र...

देवखेड़ी में आयोजित हुआ लोधा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिणय सूत्र बंधन में बंधे 118 जोड़े

केकड़ी, 05 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चौकी चमालिसा लोधा समाज सती माता मन्दिर देवखेड़ी तहसील सावर जिला अजमेर के तत्वावधान में शुक्रवार को लोधा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम देवखेड़ी में आयोजित किया गया। सम्मेलन में 118 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधकर एक दूसरे के हो गए। आयोजन में राजस्थान के लगभग दस जिलों से आए समाजबंधु शामिल हुए। सुबह आयोजन स्थल से भव्य बिन्दौरी निकाली गई। बिन्दौरी के बाद सामूहिक तोरण की रस्म अदा की गई। तोरण के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के वरमाला डाली। दोपहर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराए।
केकड़ी: लोधा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में फेरों की रस्म अदा करते नवयुगल।
उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष गोपीलाल बांसीवाल घटियाली ने बताया कि समिति की ओर से वर-वधुओं को आवश्यक घरेलु सामान उपहारस्वरूप प्रदान किया गया। सम्मेलन स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ से मेले सा नजारा दिखाई दिया। दोपहर में आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। उपस्थित जनसमूह ने नवदम्पति को खुशहाल जीवन जीने का आशीर्वाद दिया। शुरुआत में समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों व भामाशाहों का माल्यार्पण, साफा बंधन एवं दुपट्टा पहना कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर विभिन्न जिलों से आए समाजबंधु मौजूद रहे।
केकड़ी: लोधा समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आशीर्वाद समारोह में मंचासीन अतिथि।
ये रहे अतिथि समारोह में लोधा लोधी महासभा राजस्थान के प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन लोधा, जिला अध्यक्ष युवा महासभा झालावाड़ शम्भू लोधा, प्रान्तीय प्रवक्ता भंवरलाल ठाकुर, टांकावास सरपंच विजय प्रताप सिंह शक्तावत, भाजपा नेता रायचन्द बागड़ी, केकड़ी के पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण लोधा चाकसू, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दामोदर लोधा, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अजय लोधा, हाड़ौती लोधा महासभा अध्यक्ष भगवान लोधा, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामचरण लोधा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES