केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती मीणा का नयागांव में जन जन के आस्था के केन्द्र देवनारायण धाम पर बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपात्र के ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। बताया जाता है कि जाग होने से चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में दर्ज हो गई। घटना का पता चलने पर सदर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
सीसीटीवी में दर्ज हुई चोरों की करतूत प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दो चोरों ने देवनारायण धाम में लगे दानपात्रों के ताले तोड़कर नकदी आदि चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने तीन छोटे दानपात्र के ताले तोड़ दिए, लेकिन मुख्य दानपात्र का ताला टूटने से पहले ही खटपट की आवाज सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं की नींद खुल गई। जाग होते ही दोनों चोर मौके से रफूचक्कर हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली तथा सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
