Site icon Aditya News Network – Kekri News

देवली व बूंदी ने जमाया खिताब पर कब्जा

केकड़ी। स्वामी विवेकानंद की स्मृति में आयोजित तृतीय केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिताबी मुकाबले देवली व बूंदी के नाम रहे। संयोजक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि अंडर 17 का खिताब देवली के अवि जैन व अर्पण सिंघल के नाम रहा। उपविजेता केकड़ी के अमन होतचंदानी व सार्थक शाह रहे। अंडर 45 में बूंदी के गुरुसेवक व लक्ष्य सिंह ने देवली के जयप्रकाश यादव व आर्यन को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। सीनियर्स डबल्स में देवली के पीयूष जैन व रविंद्र शर्मा ने डॉ राजेन्द्र व श्यामसुंदर को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता का समापन नगरपालिका सभा भवन में आयोजित किया। जिसमे राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट मुख्य अतिथि एवं लसाड़िया के प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश दाधीच, व्यवसायी विनय कुमार नाहटा, गोविंद गर्ग व एडवोकेट हेमन्त जैन विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। अतिथियों ने विजेता—उपविजेताओं को शील्ड व नकद पुरस्कार देकर सम्मनित किया। इस मौके पर संरक्षक रमेशचन्द पारीक, प्रभारी रामसहाय मीणा सचिव मनोज कुमावत आदि मौजूद रहे। संचालन शारिरिक शिक्षक कैलाश गौड़ ने किया।

Exit mobile version