केकड़ी, 20 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवसेना संगठन की बैठक रविवार को ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धन्नालाल तेड़वा, देवसेना प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर मौजूद थे। अध्यक्षता केकड़ी देवसेना जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने की। अतिथियों का देवसेना संगठन की और से साफा बंधन कर माला पहनकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवसेना के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज को संगठित होना आवश्यक है। समाज का विकास एकता से ही संभव होगा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने राजस्थान में गुर्जर समाज को जो उसका हक है, उसके अनुरूप प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। उन्होंने दोनों पार्टियों से समाज की संख्या के अनुरूप राजनीतिक हक मांगा है। ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज अब जाग गया है। वह अब किसी के बहकावे में नहीं आएगा। उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों से एकजुट होकर समाज विकास की बात कही।
विकास के लिए शिक्षा पर जोर देना जरुरी देवसेना संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने कहा कि अब समाज जागरूक हो गया है। किसी के लोभ लालच में आने वाला नहीं है। उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों से शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, कर्ज मुक्त समाज व पढ़ी लिखी मां के रूप में जो सूत्र दिए थे। उन पर काम करते हुए समाज को आगे बढ़ने का आह्वान किया।
केकड़ी जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने कहा कि एकता से ही समाज व संगठन का विकास संभव है। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि देवसेना संगठन समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह को पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सामाजिक जागृति के साथ-साथ शिक्षा की जागृति लाना भी आवश्यक है। शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद बैठक के दौरान एडवोकेट कालूराम गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, जालिम सिंह गुर्जर, रतन गुर्जर, बीरम गुर्जर, भैरू लाल गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, रामदेव गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, जयलाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, लालाराम गुर्जर, देवराज गुर्जर सहित गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
बैठक के दौरान केकड़ी जिले की सभी तहसीलों की कार्यकारिणी का गठन किया गया। देवसेना के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्रनारायण गुर्जर को नियुक्त किया गया। इंद्रनारायण गुर्जर को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर गुर्जर समाज के लोगों ने माला पहनाकर बधाई दी।
देवसेना संगठन की बैठक: गुर्जर नेता बोले— दोनों पार्टियों ने नहीं दिया समाज को उचित प्रतिनिधित्व, अब नहीं आएंगे बहकावे में
