Site icon Aditya News Network – Kekri News

देशभक्ति की कविताओं ने जगाई राष्ट्रवाद की अलख, श्रृंगार रस की कविताओं पर युवाओं ने भरी आहें

केकड़ी: तेजा मेले के अवसर पर नगर परिषद की ओर से आयोजित कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करते योगेन्द्र शर्मा।

केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को परिषद रंगमंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को अलसुबह तक बांधे रखा। कार्यक्रम में कवियों ने हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार व वीर रस की कविताएं सुनाई। कवि सम्मेलन की शुरुआत स्थानीय कवि देवकरण मेघवंशी ने मां शारदे की वंदना के साथ की। मंदसौर से आए कवि मुन्ना बैटरी ने हास्य की फुलझड़ियों से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। मुन्ना बैटरी ने रावण को अपना फूफा जी बता कर श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
अन्तरराष्ट्रीय कवि एवं सुप्रसिद्ध मंच संचालक बुद्धिप्रकाश दाधीच का अभिनन्दन करते सभापति कमलेश साहू एवं आयुक्त बसन्त सैनी।

श्रोताओं ने लगाए ठहाके कवि देवेंद्र वैष्णव अंता ने घर की पत्नी, सास-ससुर व साली और कोरोना को लेकर कई रचनाएं सुनाई। जयपुर के केसरदेव मारवाड़ी ने हास्य व्यंग्य के किस्से सुनाए। जिन्हें सुनकर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। कवयित्री एकता भारती दिल्ली ने मैं दीवानी हूं तेरे प्रेम की, पागल थोड़ी हूं… सहित श्रृंगार रस की कई कविताएं सुनाकर युवा दिलों को आहे भरने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हास्य कवि सुरेंद्र यादवेंद्र बारां, सुनील व्यास कांकरोली, बुद्धि प्रकाश दाधीच केकड़ी व राजेन्द्र पंवार ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब हंसाया। संचालन अन्तरराष्ट्रीय कवि एवं सुप्रसिद्ध मंच संचालक बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया।

भरा राष्ट्रभक्ति का जोश काव्य निशा को परवान चढ़ाया वीर रस के कवि योगेंद्र शर्मा भीलवाड़ा ने। उन्होंने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं में राष्ट्रवाद की अलख जगाई। पाकिस्तान की आतंकी घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि दो चार लफंगों को फांसी अगर लाल किले पर हो जाती, तो घुसने की बात तो दूर सोचने की हिम्मत भी पाकिस्तान नहीं करता। उन्होंने तुम चाहो तो कतरा कतरा रत्नाकर हो सकता है, तुम चाहो तो कंकर-कंकर शिवशंकर हो सकता है, तुम चाहो तो राम राज्य का दौर शुरू हो सकता है, तुम चाहो तो भारत फिर से विश्व गुरु हो सकता है….सुनाकर श्रोताओं में राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया। इस दौरान पूरा सदन भारत माता की जयकारों से गूंज उठा। लोग काफी देर तक तालियां बजाते रहे और वंस मोर वंस मोर चिल्लाते रहे।
कवि सम्मेलन में काव्यपाठ करती एकता भारती।

ये रहे अतिथि कवि सम्मेलन के दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, केकड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय कटारिया, गांधी दर्शन समिति के संयोजक राधेश्याम गोपलान, टोडारायसिंह के कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, सेवादल जिला अध्यक्ष रमाकांत दाधीच, युवा नेता धनेश जैन, रेगर समाज अध्यक्ष पारस मल रेगर, शहर सेवादल अध्यक्ष चेतन रेगर, आम मुस्लिम नौजवान कमेटी अध्यक्ष सरफराज गौरी एवं बांदीकुई पालिका के अधिशासी अधिकारी रजनीश चौधरी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में नगर परिषद की ओर से अतिथियों एवं कविगणों का माल्यार्पण साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।
केकड़ी: कवि सम्मेलन में मौजूद अतिथिगण।

ये रहे मौजूद इस मौके पर सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बसंत कुमार सैनी, पार्षद रामराज शर्मा, रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, सांवरलाल गुर्जर रामपाली, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख, राकेश पारीक आदि मौजूद रहे। परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 24 व 25 सितम्बर को रात्रि में तेजाजी का मारवाड़ी खेल होगा। मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

Exit mobile version