Thursday, March 13, 2025
Homeदेशदेशभक्ति व सांस्कृतिक मूल्यों को जगाने का अभिनव प्रयास, शाखा स्तरीय राष्ट्रीय...

देशभक्ति व सांस्कृतिक मूल्यों को जगाने का अभिनव प्रयास, शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान में शामिल हुए छह दल

केकड़ी, 16 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की ओर से शनिवार को देवगांव गेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। प्रकल्प प्रभारी आभा बेली ने बताया कि शाखा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में कुल 6 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, सुधासागर दिगंबर जैन स्कूल, पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका विद्यालय, राव अमर सिंह स्कूल, एम एल डी स्कूल व पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है। प्रकल्प प्रभारी सरोज नरूका ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।

प्रतिभागियों को किया सम्मानित प्रथम स्थान पटेल विद्यालय एवं द्वितीय स्थान पटेल बालिका विद्यालय ने प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेता—उपविजेता को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि विजेता टीम आगामी 8 अक्टूबर 2023 को केकड़ी में आयोजित प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी की सह आचार्य डॉ. अंशुल चाहर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। निर्णायक की भूमिका शशि विजय, कृष्णा चौहान व अनिता रायसिंघानी ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय से आए दल प्रभारी एवं परिषद के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES