Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षादेशभक्ति से ओतप्रोत बालकों का निर्माण करना विद्या भारती का मुख्य लक्ष्य

देशभक्ति से ओतप्रोत बालकों का निर्माण करना विद्या भारती का मुख्य लक्ष्य

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्या भारती संस्थान अजमेर के तत्वावधान में पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी में आठ दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। वर्ग के तीसरे दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने दीप प्रज्जवलन से की। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने श्रीफल भेंट कर अतिथियों का सत्कार किया।

पटेल आदर्श विद्या निकेतन में चल रहे वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवीन आचार्य।

सत्र को संबोधित करते हुए शिवप्रसाद ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है, जिसके द्वारा हिंदुत्वनिष्ठ व देशभक्ति से ओत-प्रोत बालकों का निर्माण किया जा सके तथा जो समस्त प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सके। विद्या भारती एक महान लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। यह संस्थान शिक्षा एवं संस्कृति के लिए पूर्णतया समर्पित संगठन है। सोशल मीडिया प्रभारी नरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि यह शिविर 15 जून तक चलेगा।

RELATED ARTICLES