केकड़ी, 2 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देशवाली समाज सरवाड़ की बैठक शुक्रवार को ईशा की नमाज के बाद आयोजित की गई। बैठक में आगामी 18-19 फरवरी 2023 को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सरवाड़ में आयोजित करने का निर्णय किया गया। सम्मेलन सैकेट्री मोहम्मद फिरोज हरसौरी एडवोकेट ने बताया कि पहले यह आयोजन वर्ष 2020 में होना था तथा इसकी तैयारियां भी की जा चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते उस समय सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका। अब इस संबंध में पुनः बैठक कर आगामी फरवरी माह में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में वर वधु से ली जाने वाली पंजीयन राशि भी तय की गई।
बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में सम्मेलन सदर अब्दुल अजीज राठौड़, सेक्रेटरी मोहम्मद फिरोज हरसोरी एडवोकेट, खजांची मोहम्मद यूनुस हरसौरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किए। गौरतलब है सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर उपरोक्त कमेटी पूर्व में ही चुनी जा चुकी है। इस मौके पर हाजी अब्दल रशीद गुराक, इदरीस हरसोरी, छोटू भाटी, आरिफ नेब, अतीक तंवर, युसूफ राठौड़, इस्लाम टाक, वहीद राठौड़, इसाक टांक, युसुफ नैब, रफीक तंवर, सद्दाम नेब, अयूब गौड, हसन राठौड़, खबीर सुमरा, सत्तार हरसौरी, हमीर सुमरा, इरफान हरसौरी, वहीद अगवान सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।
देशवाली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अगले साल फरवरी में, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता
