Site icon Aditya News Network – Kekri News

देशी जुगाड़ से बनी लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

केकड़ी, 30 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां घंटाघर के समीप निर्माणाधीन दुकान में देसी जुगाड़ से बनी लिफ्ट में फंसने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनिया गेट के समीप भारतीय स्टेट बैंक के सामने रामनरेश विजयवर्गीय की दुकान में देशी जुगाड़ की लिफ्ट लगी हुई है।

अचानक हुआ हादसा गुरुवार को सामान ऊपर ले जाते समय दुकान में काम करने वाले निरंजन शर्मा का सिर छत से टकरा गया। अचानक हुए हादसे से वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए। लिफ्ट को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक निरंजन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चारों तरफ खून ही खून फैल गया और चीख पुकार मचगई। हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। केकड़ी शहर थाना पुलिस हादसे के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version