Tuesday, January 20, 2026
Homeराजनीतिदेश के किसानों की चिंता करने वाले पहले प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी...

देश के किसानों की चिंता करने वाले पहले प्रधानमंत्री है नरेन्द्र मोदी…

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा शिमला मे गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रू की किस्त जारी की। भाजपा किसान मोर्चा शहर मण्डल की ओर से कोटा रोड स्थित हरिओम एग्रो पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई। प्रसारण की शुरुआत में भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री है, जो किसानों के हितों की चिंता करते है। इस मौके पर किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज जाट, अजमेर जिला देहात उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी, शहर महामंत्री विजयवर्गीय रामबाबू सागरिया, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष व युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, एससी मोर्चा जिला महामंत्री धनराज नायक, किसान मोर्चा अध्यक्ष पप्पू माली, उपाध्यक्ष विनोद गोठरवाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीराम आचार्य, पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा, सुरेश कुड़ी, हेमराज चौधरी, रामलाल चौधरी, रामप्रसाद समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES