Site icon Aditya News Network – Kekri News

देश भर में लगाएंगे एक करोड़ वृक्ष, एबीवीपी ने शुरु किया पंजीयन अभियान

केकड़ी: वृक्ष मित्र पंजीयन अभियान में भाग लेते एबीवीपी कार्यकर्ता।

केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को छात्र नेता दिलखुश कुमावत के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों का वृक्ष मित्र पंजीयन कर अभियान का शुभारम्भ किया। विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव ने वृक्ष मित्र अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि विकासार्थ विद्यार्थी आयाम के तहत देश भर में एक करोड़ वृक्ष लगाने की योजना है। योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले छात्र, आगे चलकर ‘वृक्ष मित्र’ के नाते 10 पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने का संकल्प लेंगे। नगर मंत्री शंकर सैनी ने कहा कि युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ने से बदलाव देखने को मिलेगा। पंजीकरण के माध्यम से छात्र समुदाय से स्वयंसेवकों के रूप में अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया है। छात्र नेता अमरजीत नागर ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषित हो चुका है, इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में पौधारोपण करने में सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। पेड़-पौधे पृथ्वी पर जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए वृक्षारोपण के महत्व को समझना चाहिये। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक गोविन्द शर्मा, पूर्व जिला सह संयोजक सीताराम सैनी, सरवाड़ नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, सीमान्त शर्मा, प्रशान्त पारीक, विकास जांगिड़, आशुतोष सिंह चारण, अमरजीत नागर, नगेन्द्र कुमावत, ऋषिराज चौधरी, पवन कुमार धाकड़, राजकुमार धाकड़, खुशीराम धाकड़, आशीष जाट, अशोक धाकड़, विष्णु साहू, सीताराम सरवा, लोकेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, राजाराम गुर्जर, शंकर कुमावत, भूपेन्द्र सिंह राणावत, गणेश लाल वैष्णव, कमलेश कुमावत, विष्णु खटीक, बुद्धिप्रकाश धाकड़, राजेन्द्र मीणा, दिलखुश पटेल, सांवरा धाकड़ एवं जितेन्द्र जांगिड़ सहित कई कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Exit mobile version