Wednesday, October 15, 2025
Homeशिक्षादेश से प्यार और राष्ट्रीय सम्पत्ति के प्रति जिम्मेदारी... यही है असली...

देश से प्यार और राष्ट्रीय सम्पत्ति के प्रति जिम्मेदारी… यही है असली देशभक्ति, बच्चों में जगाना होगा सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा का भाव

केकड़ी, 21 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को अजमेर-जयपुर बाइपास चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप सर्किल की साफ सफाई की। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत महाराणा प्रताप सर्किल पर सफाई अभियान चलाया गया।

केकड़ीः महाराणा प्रताप सर्किल की सफाई करते पटेल विद्यालय के बच्चे।

महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया माल्यार्पण चौहान ने बताया कि सर्किल की स्वच्छता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा करने तथा उसकी साफ-सफाई रखने व महापुरुषों के प्रति श्रद्धा भाव जागृत करना है। सफाई अभियान के बाद विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। आयोजन में बालिका विभाग की प्रधानाध्यापिका माया ओझा, अरविंद कुमार तेली, गीता प्रजापति आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES