केकड़ी, 1 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उदयपुर में गत 28 जून को हुई हत्या के विरोध में शुक्रवार को बार एसोसिएशन केकड़ी ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले अधिवक्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की नृशंस हत्या समाज को आतंकित करने का प्रयास है। ऐसे दोषियो को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। इसी के साथ कन्हैयालाल के परिवारजन को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि कोई भी अधिवक्ता दोषियों की पैरवी नहीं करेगा। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, सचिव विशाल राजपुरोहित, अधिवक्ता विजेन्द्र पाराशर, पूर्व अध्यक्ष चेतन धाभाई, सीताराम कुमावत, हेमन्त जैन, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, परवेज नकवी, इरफान अली, इमदाद अली, हारून रशीद आदि मौजूद रहे।
दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग, बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
