केकड़ी, 11 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर पाइपलाइन शिफ्टिंग के चलते कस्बे के अनेक इलाकों में दो दिन जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिवलाल गुर्जर ने बताया कि अजमेर रोड पर इन दिनों नई एस.आर. पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। पाइपलाइन शिफ्टिंग के कारण अजमेर रोड, पीर बाबा, कृष्णा नगर, कल्याण कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी, रघु कॉलोनी, शिव कॉलोनी, राजपुरा रोड, डोराई का रास्ता, जगदीश पुरा आदि इलाके में शनिवार व रविवार को जलापूर्ति बंद रहेगी। गुर्जर के अनुसार सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो सोमवार शाम को सप्लाई शुरु कर दी जाएगी।
दो दिन बाधित रहेगी जलापूर्ति, ये इलाके होंगे प्रभावित

प्रतीकात्मक फोटो