केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र में सावर—देवली मार्ग पर बीती रात दो बाइक की भिड़न्त में दो युवक की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र का रहने वाला है। हादसे में तीन अन्य घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नापाखेड़ा थाना सावर जिला अजमेर निवासी नरेश मीणा (40) पुत्र बादामराम मीणा अपनी पत्नी व पुत्र के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत कर बाइक पर वापस अपने गांव आ रहा था। मुंशीपुरा तिराहे के समीप नरेश की बाइक की अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में नरेश मीणा एवं दूसरी बाइक पर सवार राजमहल निवासी खुशीराम कीर पुत्र रतनलाल कीर की मौत हो गई। वहीं नरेश की पत्नी सरमा व पुत्र प्रिंस एवं दूसरी बाइक पर सवार लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को देवली स्थित राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे का पता चलते ही परिजन का रो—रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हनुमाननगर थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
