Site icon Aditya News Network – Kekri News

धनतेरस पर उत्साह अपार, सजा बाजार… उमड़े खरीददार, जमकर किया कारोबार…

केकड़ी: धनतेरस के दिन पटाखों की दुकान पर लगी भीड़।

केकड़ी, 22 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में शनिवार को धनतेरस पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में खास रौनक रही। सभी दुकानों पर दिन भर भीड़ नजर आई। शनिवार को सुबह से ही बाजार सज गए। मिष्ठान व पटाखा विक्रेताओं ने अलग से काउंटर लगाए। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अधिकतर लोग दीपावली के एनवक्त पर खरीदारी करने केकड़ी आए।

रिटेल काउंटर रहे गुलजार अधिसंख्यक ग्राहकों का रूझान दैनिक जरूरत के सामानों की खरीददारी में नजर आया। रेडिमेड वस्त्र, परचूनी सामान व पटाखों की दुकानों पर भीड़भाड़ का आलम रहा। फुटपाथ पर पूजन सामग्री, दीपक, रूई आदि बेचने वालों को फुर्सत नहीं थी। कस्बे में अधिकतर घर विद्युत सजावट से जगमगा रहे है। शनिवार को महिलाएं दिनभर घर को सजाने, मिष्ठान बनाने व अन्य कामों में व्यस्त रही।

Exit mobile version