Site icon Aditya News Network – Kekri News

धाकड़ छात्रावास समिति की बैठक में दी निर्माण कार्य की जानकारी

केकड़ी: धाकड़ समाज की बैठक में चर्चा करते समाजबंधु।

केकड़ी, 12 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धाकड़ छात्रावास समिति की बैठक का आयोजन रविवार को अजमेर रोड स्थित छात्रावास परिसर में किया गया। शुरुआत में अतिथियों ने भगवान धरणीधर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। बैठक की अध्यक्षता बजरंग लाल धाकड़ ने की। छात्रावास समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ ने छात्रावास निर्माण के बारे में जानकारियों से अवगत कराया।समिति के महामंत्री शंकर लाल धाकड़ ने कमरे, रसोई, शौचालय, दुकान आदि के निर्माण संबंधी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। समाज के प्रबुद्धजनों ने आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित किया।

ये रहे मौजूद बैठक में रतन लाल धाकड़ सदस्य, शिव लाल धाकड़ कोषाध्यक्ष, राधेश्याम धाकड़ अध्यक्ष युवा संघ, गोपाल लाल धाकड़ महामंत्री युवा संघ, बालूराम धाकड़ सरपंच, प्रधान धाकड पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरवाड़, राजेश धाकड़, नवनीत धाकड़, रतनलाल धाकड़, हनुमान धाकड़, रामलाल धाकड़, गंगाराम धाकड़, लेखराज धाकड़, मनोज धाकड़, रामेश्वर धाकड़, पुरुषोत्तम धाकड़, किशन धाकड़, गोवर्धन धाकड़, भंवर धाकड़, शंकर धाकड़, बजरंग लाल धाकड़, रतन धाकड़, अमरजीत धाकड़ सहित समाज के कई जने उपस्थित रहे।

Exit mobile version