केकड़ी, 20 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): धानेश्वर धाम चौखला मंदिर में तेलियान साहू समाज की बैठक आत्माराम लाइवाल के संरक्षण में आयोजित की गई। अध्यक्षता केकड़ी समाज के अध्यक्ष बालकिशन गुलानिया ने की। समाजसेवी रामपाल आसरवां अजमेर मुख्य अतिथि एवं अजमेर जिला अध्यक्ष गोपाल साहू, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष सुगनालाल बोहरा, धनराज ढाकरिया नागोला एवं धानेश्वर विकास समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुलानिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने शिखरबद्ध मंदिर का निर्माण कराने पर जोर दिया। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नई कार्यकारिणी गठित की गई। शुरुआत में मंदिर समिति अध्यक्ष रामस्वरूप रेगा ने दुपट्टा पहना कर अभिनन्नदन किया। बैठक में केकड़ी, बीसलपुर, राजपुरा, फूलियाकलां, कनेछनकलां, बासा का तसवारिया, सांपला, कैरोट, संगरिया, शाहपुरा, कादेड़ा, बच्छखेड़ा, गुढ़ा, पारा, केकड़ी समेत विभिन्न स्थानों से आए समाजबंधु मौजूद रहे।
धानेश्वर धाम चौखला मंदिर में आयोजित हुई तेलियान साहू समाज की बैठक, लिए अनेक निर्णय

धानेश्वर धाम में आयोजित तेलियान समाज की बैठक में मौजूद समाजबंधु।