केकड़ी, 8 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती सरवाड़ कस्बे में मंगलवार देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि कव्वाली कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था। मंगलवार रात्रि को एक पक्ष के कुछ लोगों ने यात्री कर नाके के समीप बैठे चिराग कव्वाल (35) पर हमला कर दिया। घटना में चिराग कव्वाल बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सरवाड़ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कुछ लोगों को डिटेन भी किया है।
क्या है मामला मंगलवार रात करीब 11 बजे सरवाड़ के यात्री कर नाके के पास चिराग कव्वाल बैठा हुआ था। इसी दौरान दूसरे गुट के कुछ लोग वहां पहुंच गए और धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया। जिससे चिराग कव्वाल बुरी तरह घायल हो गया। अचानक हुए हमले से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। बुरी तरह से घायल चिराग को लोगों ने सरवाड़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वारदात की सूचना के बाद सरवाड़ थाना प्रभारी सूर्यभानसिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। बाद में पुलिस टीम अस्पताल भी पहुंची।
मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी घटना का पता चलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने अजमेर से एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि हाल ही में हुए कव्वाली कार्यक्रम को लेकर चिराग का दूसरे गुट के कव्वालों से विवाद चल रहा था। पहले भी इस मामले में कहासुनी हुई थी।
