केकड़ी, 26 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने कहा कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। बारावफात व अनन्त चतुर्दशी जैसे त्योहार सोहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वे नगर परिषद सभागार में केकड़ी शहर व सदर थाना पुलिस की संयुक्त सीएलजी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक जुलूस के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संबंधित थाना पुलिस तेज आवाज में टेप चलाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाएं। इस दौरान कस्बे की बेतरतीब यातायात व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई तथा आने वाले दिनों में अपनाए जाने वाले उपायों के बारे विचार विमर्श किया गया।
जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल जिले की नफरी तय नहीं हुई है। ऐसे में उपलब्ध संसाधनों से ही काम चलाया जा रहा है। जैसे ही नफरी तय होगी, ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग धार्मिक त्योहार परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाएं, लेकिन इस दौरान कानून की पालना करना भी आवश्यक है। हर व्यक्ति को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आपसी चर्चा के दौरान सीएलजी सदस्यों ने सभी त्योहार आपसी सद्भाव से मनाने की प्रतिबद्धता दर्शाई। शुरुआत में पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने बैठक की प्रस्तावना बताई।
इन्होंने दिए सुझाव बैठक में मोहम्मद सईद नकवी, अब्दुल सलाम गौरी, गोपीचन्द चौधरी, शैलेन्द्र घोसी, विनय पाण्ड्या, छोटू सिंह, रमेश सागरिया, नवल दाधीच सहित अन्य ने सुझाव दिए। इस मौके पर सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार, सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, पार्षद मनोज कुमावत, युवा नेता धनेश जैन, व्यवसायी सुशील कर्णावट, सीएलजी सदस्य राजेश मेघवंशी, विनोद विजय, इंसाफ अली शोरगर, धनराज कच्छावा, राकेश फतहपुरिया, पृथ्वीराज गुर्जर, योगेश कोरवानी, सलीम मेवाती, रमेश मून्दड़ा, रामचन्द्र चौधरी रणजीतपुरा, सत्यनारायण चौधरी सरसड़ी समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।