Wednesday, January 21, 2026
Homeसमाजधूमधाम से निकलेगा चादर का जुलूस, हजरत चांद उस्मानी का सालाना उर्स...

धूमधाम से निकलेगा चादर का जुलूस, हजरत चांद उस्मानी का सालाना उर्स गुरुवार को

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निकटवर्ती ग्राम बघेरा में कणौंज रोड स्थित हजरत चांद उस्मानी शाह अल कबीर रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा। नौजवान उर्स कमेटी के तत्वावधान में आयोजित उर्स के तहत सुबह दरगाह परिसर में कुरानख्वानी होगी। दोपहर 2 बजे इमाम चौक से धूमधाम से चादर का जुलूस निकाला जाएगा। जो ग्राम के मुख्य मार्गों से होते हुए दरगाह परिसर पहुंचेगा। जहां मजार ए शरीफ पर मखमली चादर पेश की जाएगी।
मशहूर फनकार पेश करेंगे कव्वाली रात्रि में महफिल ए कव्वाली और कुल की रस्म अदा की जाएगी। कव्वाली प्रोग्राम में मशहूर फनकार कलाम पेश करेंगे। कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। उर्स के दौरान कमेटी द्वारा तमाम जायरीन के लिए लंगर का माकूल इंतजाम किया गया है।

RELATED ARTICLES