Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिधूमधाम से मनाई तेजाजी महाराज की जयंती, खीर का लगाया भोग, गोवंश...

धूमधाम से मनाई तेजाजी महाराज की जयंती, खीर का लगाया भोग, गोवंश की रक्षा का लिया संकल्प

केकड़ी, 4 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भगवान शंकर के 11वें अवतार सत्यवादी गौरक्षक भगवान वीर तेजाजी महाराज की 950वीं जयंती शनिवार को अजमेर रोड स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई। शिवप्रकाश चौधरी ने बताया कि इस दौरान विभिन्न गांवों से आई भजन मण्डलियों ने केकड़ी शैली में तेजाजी की कड़ियों का गायन किया। गायन का कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। इस दौरान वातावरण धर्ममय हो गया।

मंदिर में जलाई विशेष ज्योत इस मौके पर युवाओं ने तेजाजी के थान पर विशेष पूजा अर्चना की तथा गौवंश व महिलाओं की रक्षा का संकल्प लिया। साथ ही किसानों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान तेजाजी मंदिर में विशेष ज्योत जलाई गयी तथा पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात 251 किलो दूध की खीर बनाकर तेजाजी महाराज के भोग लगाया गया तथा प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शिवराज जाट, सीताराम जाट, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र पटेल, दशरथ जाट, जीतराम जाट, विष्णु साहू, भरत चौधरी, प्रहलाद जाट आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES