Wednesday, January 21, 2026
Homeसमाजधूमधाम से मनाई महर्षि पराशर ऋषि की जयंती, जीवनी पर डाला प्रकाश,...

धूमधाम से मनाई महर्षि पराशर ऋषि की जयंती, जीवनी पर डाला प्रकाश, आदर्श अपनाने का लिया संकल्प

केकड़ी, 22 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पाराशर समाज की ओर से शुक्रवार को पुरानी केकड़ी स्थित चारभुजा मंदिर में महर्षि पराशर ऋषि की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। शुरुआत में घनश्याम पाराशर व राकेश पाराशर ने भगवान चारभुजा नाथ ओर महर्षि पाराशर की पूजा अर्चना की। अध्यक्ष गोविंद पाठक, शास्त्र विशाल, घनश्याम, मनोज, सुदेश आदि ने महर्षि पराशर की जीवनी, उनके आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए समाज उत्थान के बारे विचार व्यक्त किए। अंत में भगवान महर्षि पाराशर की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में सुरेश पाराशर, रविंद्र पाराशर, ज्योतिस्वरूप पाराशर, राजेश पाराशर, जामवंत पाराशर, संजय पाराशर, राजेंद्र पाराशर, घनश्याम पाराशर, लव पाराशर, मुकेश पाराशर, लकी पाराशर, राकेश पाराशर, गोपाल पाराशर, ओमेंद्र पाराशर, अरुण पाराशर, सुनील पाराशर, प्रदीप पाठक, शशि मौली पाठक, बंसीलाल, राधेश्याम पाराशर, अभिषेक पाराशर आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES