केकड़ी, 07 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 22 मई को आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास में क्षत्रिय सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष नरपत सिंह गुलगांव ने की। बैठक में जयंती की पूर्व संध्या 21 मई 2023 को अजमेर रोड स्थित महाराणा प्रताप सर्किल पर दीपदान करने, 22 मई 2023 को वाहन रैली निकालने एवं जगदम्बा छात्रावास में समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में खेलकूद व शैक्षणिक जगत की प्रतिभाओं का सम्मान करने के साथ ही राजकीय सेवा में चयनित समाजबंधुओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
ये रहे मौजूद बैठक में श्री राजपुत सभा अजमेर के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ढोस, जसवंत सिंह डोराई, अम्बिका चरण सिंह, सावर उप प्रधान प्रभाकिरण सिंह शक्तावत, भुपति सिंह सापण्दा, महावीर सिंह भीमड़ावास, श्रवण सिंह सापण्दा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह गुलगांव, ब्रजराज सिंह कोहड़ा, महेंद्र सिंह भराई, चन्द्रवीर सिंह चौसला, अमराव सिंह केकड़ी, गोपाल सिंह कादेड़ा, शिवदत्त सिंह पारा, शंकर सिंह गौड़ समेत समाज के अनेक जने मौजूद रहे। संचालन श्री क्षत्रिय सभा के महामंत्री बहादुर सिंह शक्तावत ने किया। आगामी बैठक 14 मई को आयोजित की जाएगी।
धूमधाम से मनाएंगे “महाराणा प्रताप” जयंती, दीपदान समेत अनेक कार्यक्रम होंगे आयोजित
