केकड़ी, 8 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मां श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान केकड़ी की आमसभा सत्यनारायण प्रजापति भराई वालों की अध्यक्षता में पापड़िया भेरुजी के स्थान पर आयोजित की गई। सभा की शुरुआत में समाज के पंचों ने दीप प्रज्जवलन किया। सचिव रामधन प्रजापति ने बताया कि आगामी 23 जनवरी को श्रीयादे जयंती का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में शेष रहे भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा व वधु पक्ष को कन्यादान में सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। इस मौके पर समाज के अनेक जने मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाएंगे मां श्रीयादे की जयंती, प्रजापति समाज ने शुरु की तैयारी
