Wednesday, April 30, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिधूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व, गुरु नानक जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व, गुरु नानक जयंती पर निकाली प्रभात फेरी

केकड़ी, 27 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिंधी समाज के तत्वावधान में सोमवार को बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में गुरु नानक जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सिंधी भ्रात्री मंडल के मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी ने बताया कि जयंती महोत्सव के आयोजन के साथ ही पिछले 7 दिनों से चल रहा सत्संग समारोह सम्पन्न हो गया। सुबह सिंधी मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस सिंधी मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई।

निर्मल मन में परमात्मा का वास सत्संग में प्रवचन करते हुए पुणे से आए सुरेश महाराज ने कहा कि जो सद्गुरू का दास बन कर रहता है। उसके हर कार्य को ईश्वर अवश्य पूरा करता है। झुक कर चलने एवं मीठा व्यवहार करने पर ही प्रभु परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। निर्मल मन वाले इंसान में ही परमात्मा का वास होता है। जो व्यक्ति हर पल प्रभु परमात्मा का नाम सुमिरन करता है। उस इंसान के चित्त में प्रभु परमात्मा का वास हो जाता है। परमात्मा में ही सब कुछ समाया हुआ है।

श्रद्धालुओं ने की अमन चैन की कामना सत्संग समारोह के दौरान गुरूग्रन्थ साहिब, जप साहिब, आसादीवार, सुखमणी साहिब पाठ एवं सत्यनारायण भगवान की कथा का वाचन किया गया। सिंधी संरक्षक मंडल, सिंधी भ्रात्री मंडल, सिंधी महिला मंडल, सिंधी नवयुवक मंडल के मुखियाओं एवम सदस्यों ने पाठ साहिबजी पर रुमाल चढ़ाकर समाज, घर—परिवार, शहर, राज्य व देश-विदेश में अमन चैन की कामना की।

RELATED ARTICLES