Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजधूमधाम से मनाया राजेश पायलट किसान संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया राजेश पायलट किसान संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में शनिवार को राजेश पायलट किसान संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरवाड़ प्रधान पति रामदेव गुर्जर, गोपालपुरा सरपंच गोपाल गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, भराई सरपंच पति सुखलाल गुर्जर, छात्रावास संरक्षक रामधन गुर्जर, छीतरमल गुर्जर, राजेश पायलट किसान संघ के जिला अध्यक्ष शैतान गुर्जर, लाला राम गुर्जर सावर, पृथ्वीराज गुर्जर, पूर्व सरपंच बद्री लाल गुर्जर, पूर्व सरपंच रामकुंवार गुर्जर,युवा गुर्जर छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष रामसिंह गुर्जर एकलसिंहा, एडवोकेट कालूलाल गुर्जर व प्रधान गुर्जर कम्पू मौजूद थे।

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत अतिथियों ने राजेश पायलट की प्रतिमा व कर्नल बैंसला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। समारोह के दौरान राजेश पायलट किसान संगठन के जिला अध्यक्ष शैतान गुर्जर एकलसिंहा ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट की सोच थी कि जब किसान और मजदूर के बच्चे पढ़ लिख कर उन कुर्सियों तक पहुंचेंगे जहां से नीतियां बनती है और क्रियान्वित होती है। तब भारत का सही मायनों में विकास होगा। शैतान गुर्जर ने कहा कि राजनीति के 20 साल के कैरियर में उन्होंने अनेकों योजनाओं से देश की जनता को लाभान्वित किया। वहीं समारोह को अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि राजेश पायलट ने किसान, गरीब व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित किया था। समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति उनकी विकासात्मक सोच रही थी।

यह रहे मौजूद समारोह के दौरान भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी, धनराज गुजराल, मुरली गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, आशाराम गुर्जर सापुण्दा, मदन गोपाल गुर्जर, रामदेव गुर्जर, गोपाल गुर्जर, शंकर गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, रितेश गुर्जर खवास, सत्यप्रकाश गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर बघेरा, शिशुपाल गुर्जर, मोहन गुर्जर बिलिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पायलट की प्रतिमा लगाने की घोषणा राजेश पायलट किसान संगठन के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में संगठन के जिलाध्यक्ष शैतान गुर्जर एकलसिंहा ने ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की मूर्ति लगाने की घोषणा की। शैतान गुर्जर द्वारा मूर्ति लगाने की घोषणा पर गुर्जर समाज के लोगों ने आभार जताया है।

RELATED ARTICLES