केकड़ी: पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन के अवसर पर 51 किलो की माला पहना कर स्वागत करते समर्थक।
केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम का जन्म दिन शुक्रवार को विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समर्थकों ने अनेक सेवा कार्य किए। सुबह कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ गौतम ने पैतृक गांव देवगांव स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद जूनियां स्थित गढ़ में सार्वजनिक अभिनन्दन एवं कार्यकर्ता स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जूनियां पहुंचने पर ग्रामवासियों ने गौतम का जोरदार स्वागत किया। केकड़ी: पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम को स्मृति चिन्ह भेंट करते समर्थक।
लोगों ने गौतम का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर तथा पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। समारोह सुबह लगभग 11 बजे शुरु हुआ। जो शाम को पांच बजे तक चला। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे। केकड़ी: पूर्व संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक रहे शत्रुघ्न गौतम के जन्म दिन समारोह में उमड़ी भीड़।
समारोह को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि उनसे मिलने आए लोगों के चेहरे पर मुस्कान है। लोगों का अभूतपूर्व समर्थन, प्यार और स्नेह पाकर वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए समर्थकों ने ढोल मजीरे की धुन पर नृत्य किया। इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।