केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां एटीएम बूथ में रुपए निकलवाने गए व्यक्ति का कार्ड बदल कर 37 हजार रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला ढाई माह पुराना है। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। सरसड़ी गेट निवासी रामनिवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 13 जून 2022 को वह बड़ौदा बैंक के एटीएम में रुपए निकलवाने गया था। दो-तीन बार प्रयास करने के बावजूद रुपए नहीं निकले तो पीछे खड़े युवक ने एटीएम कार्ड लेकर रुपए निकालने में सहयोग करने का नाटक किया तथा मौका देख कर कार्ड बदल लिया। रुपए नहीं निकलने पर वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद मोबाइल पर निकासी का मैसेज आया तो ठगी का अहसास हुआ। बैंक जाकर मालूम किया तो पता चला कि उक्त कार्ड से अज्ञात बदमाश ने 37 हजार रुपए निकाल लिए है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पीछे खड़े उसी युवक की करतूत साफ नजर आ गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
धोखे से बदला एटीएम कार्ड, खाते से रुपए निकाल कर किसान के साथ की ठगी
