Site icon Aditya News Network – Kekri News

नई पेंशन योजना नहीं मंजूर

केकड़ी। नई पेंशन योजना बंद करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के शिक्षक बुधवार को जिले के सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे तथा मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंपेंगे। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए मंगलवार को प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई तथा जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष रामधन जाट ने बताया कि एनपीएस योजना हर हाल में बंद होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षक समुदाय हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को धरना—प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत वैष्णव समेत अनेक शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version