Site icon Aditya News Network – Kekri News

नए फार्मेट में खेली जा रही हॉकी, उत्साह से भाग ले रहे खिलाड़ी

केकड़ीः हॉकी सिक्स इनसाइड प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों के साथ मौजूद अतिथि।

केकड़ी, 27 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को दो दिवसीय हॉकी सिक्स इनसाइड प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सिटी थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, राशन डीलर संघ अध्यक्ष शिवराज चौधरी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शारीरिक शिक्षक रामधन जाट ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय की कुल 12 टीम भाग ले रही है। प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी खेल रहे है तथा 2 खिलाड़ी अतिरिक्त प्लेयर की भूमिका निभा रहे है। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। आयोजन दिलखुश, अमनदीप सिंह, चंदन साहू, दिनेश खटीक, अजय साहू, सीपी साहू, करण राव, सीटू साहू, मनीष प्रजापत, मोहित राव आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version