केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी के वार्ड नंबर 9 में भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के आकस्मिक निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान हुआ। यहां 531 मतदाताओं में से 503 ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान प्रतिशत 94.50 प्रतिशत रहा। यहां भाजपा प्रत्याशी विमलादेवी डसाणियां एवं कांग्रेस के महावीर डसाणियां के मध्य आमने सामने का मुकाबला है। मतदान के दौरान जहां बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे। वहीं युवा मतदाताओं में भी विशेष जोश नजर आया।
पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। तहसीलदार बंटी राजपूत ने जगदीशपुरा स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतदान की स्थिति पर नजर रखी। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा के बीच कोष कार्यालय में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह 9 बजे से मतगणना होगी तथा मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।