केकड़ी, 30 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी के वार्ड नंबर 9 में भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के आकस्मिक निधन से खाली हुई सीट पर आगामी 10 जनवरी चुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने महावीर डसाणियां पुत्र कानाराम को अपना प्रत्याशी बनाया है। डसाणियां ने शनिवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला मंत्री रतन पंवार, धन्नालाल डसाणियां की मौजूदगी में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को नामांकन पत्र सौंपा।
नामवापसी की अंतिम तिथि 3 जनवरी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि 01 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम 03 जनवरी 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक वापस ले सकेगा। 04 जनवरी 2024 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान (आवश्यक होने पर) 10 जनवरी 2024 को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। 11 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी तथा मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। गौरतलब है कि यहां भाजपा ने दिवंगत मिश्रीलाल डसाणियां की पत्नी विमला देवी डसाणियां को अपना प्रत्याशी बनाया है।
नगर परिषद उपचुनाव: कांग्रेस ने महावीर को बनाया प्रत्याशी, प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में दाखिल किया नामांकन
