Site icon Aditya News Network – Kekri News

नगर परिषद उपचुनाव: भाजपा की विमला व कांग्रेस के महावीर के बीच होगा सीधा मुकाबला

भाजपा प्रत्याशी विमला देवी डसाणियां एवं कांग्रेस प्रत्याशी महावीर डसाणियां (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद केकड़ी के वार्ड नंबर 9 में भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां के आकस्मिक निधन से खाली हुई सीट पर आगामी 10 जनवरी को उपचुनाव होंगे। उपचुनाव के लिए भाजपा ने विमला देवी डसाणियां एवं कांग्रेस ने महावीर डसाणियां को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले कुछ दिन से कयास लगाए जा रहे थे कि यहां निर्विरोध निर्वाचन हो सकता है। लेकिन बुधवार को नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही दोनों के बीच आमने सामने का मुकाबला तय हो गया। गौरतलब है कि यहां भाजपा ने दिवंगत मिश्रीलाल डसाणियां की पत्नी विमला देवी डसाणियां को अपना प्रत्याशी बनाया है।

चुनाव चिन्ह का आवंटन गुरुवार को निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि 04 जनवरी 2024 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 10 जनवरी 2024 को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक होगा। 11 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी तथा मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। पंचोली ने बताया कि वार्ड नम्बर 9 में कुल 532 मतदाता है। जिनमे 261 पुरूष एवं 271 महिला शामिल है।

Exit mobile version