Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिनगर परिषद बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति, गुणवत्ता में होगा...

नगर परिषद बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति, गुणवत्ता में होगा सुधार, रघु शर्मा ने जताया सरकार का आभार

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जिला बनने के बाद केकड़ी में विकास की अभी शुरुआत हुई है। यहां आने वाले सालों में इतने विकास कार्य होंगे कि लोग अपने आप को केकड़ी जिले का निवासी बताने में गर्व महसूस करेंगे। वे गुरुवार को अजमेर रोड स्थित आवास पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी में प्रतिदिन विभिन्न विभागों में जिला स्तर के अधिकारियों की नियुक्तियां हो रही है। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। यहां लगभग 55 विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय खुलेंगे।

मिलेंगे कई फायदे शर्मा ने कहा कि केकड़ी नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने से केकड़ी की जनता को कई फायदे होंगे। पहले राज्य सरकार से 4 करोड़ व केन्द्र सरकार से 5 करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त होता था, अब यह दोगुना हो जाएगा। पालिका अध्यक्ष के पास 25 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी करने की शक्ति होती थी, अब सभापति 50 लाख रुपए तक की वित्तिय स्वीकृति जारी कर सकेगा। इसी के साथ सभापति, उपसभापति व पार्षदों के भत्तों में भी बढ़ोतरी होगी।

पदों में होगी बढ़ोतरी नगर पालिका में पहले सफाईकर्मियों के 120 पद स्वीकृत थे, अब नगर परिषद में सफाईकर्मियों के 300 पद हो जाएंगे। इसी के साथ कई अन्य पदों पर भी नियुक्तियां होगी। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था समेत विकास कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। इसी प्रकार केकड़ी अब अमृत योजना में शामिल हो जाएगा। इसके तहत सरकारी बजट से 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा सकेगा। इंदिरा रसोई की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो जाएगी। कचरा परिवहन करने वाले टेम्पो की संख्या 25 एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की संख्या 5 हो जाएगी। इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच समेत अनेक जने मौजूद रहे। केकड़ी: डॉ. रघु शर्मा का साफा बंधवाकर अभिनन्दन करते राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के सदस्य।

कर्मचारियों के संगठन ने किया स्वागत केकड़ी नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत होने पर राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के सदस्यों ने हर्ष जाहिर किया है। क्रमोन्नति की अधिसूचना जारी होने पर शाखा अध्यक्ष रामगोपाल डांगा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने ढोल ढमाकों के साथ अजमेर रोड स्थित आवास पहुंच कर पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर सभा​पति कमलेश साहू व आयुक्त बसंत कुमार सैनी समेत फेडरेशन के सदस्य मौजूद रहे।
केकड़ी: कमलेश साहू का अभिनन्दन करते राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फेडरेशन के सदस्य।
सभापति व आयुक्त का किया अभिनन्दन इसी प्रकार कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय में सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बसंत कुमार सैनी आदि का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस मौके पर फेडरेशन के संरक्षक घासी लाल गुर्जर, महामंत्री शब्बीर अहमद, भागचन्द बैरवा, संजय सारस्वत, कलजीत सिंह, किशन लाल गुर्जर, शशिकांत दाधीच, मईनुद्दीन शेख, शिवपाल मीणा, रविन्द्र प्रकाश पाराशर, आशीष खेराल, हुक्मीचंद, महेन्द्र परिहार एवं महिला—पुरूष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES