Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासननगर पालिका को मिला नगर परिषद का दर्जा, कमलेश साहू बने केकड़ी...

नगर पालिका को मिला नगर परिषद का दर्जा, कमलेश साहू बने केकड़ी के पहले सभापति

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर केकड़ी नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत कर दिया है। राज्यपाल की आज्ञा से स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव ह्रदेश कुमार शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नवीन जिला घोषित होने पर द्वितीय श्रेणी की केकड़ी नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया गया है।

कमलेश साहू, सभापति, नगर परिषद केकड़ी

डॉ. रघु शर्मा का जताया आभार क्रमोन्नति के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू केकड़ी नगर परिषद के पहले सभापति बन गए है। कमलेश साहू के केकड़ी के पहले सभापति बनने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत होने पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष एवं परिषद सभापति कमलेश साहू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है।

RELATED ARTICLES