केकड़ी, 21 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार तेली ने केकड़ी निवासी नन्दकिशोर जेतवाल को संगठन में केकड़ी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। जेतवाल का कार्यकाल मनोनयन की तिथि से 3 वर्ष तक प्रभावी रहेगा। जेतवाल की नियुक्ति पर स्थानीय समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष जताया है। इसी प्रकार अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश तेली ने सावर निवासी राहुल नेणावा को केकड़ी जिले का युवा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
नन्दकिशोर बने केकड़ी जिला अध्यक्ष, नेणावा को युवा जिला अध्यक्ष का जिम्मा

केकड़ी: नन्दकिशोर जेतवाल, केकड़ी जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय तेली महासभा राजस्थान