Site icon Aditya News Network – Kekri News

नर्मदा व तापी के पवित्र जल से केदारनाथ का अभिषेक करेंगे गुजरात के कावड़ यात्री

केकड़ी: गुजरात के कावड़ यात्रियों का स्वागत करते विहिप एवं माहेश्वरी समाज के सदस्य।

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ओभा जिला भरूच (गुजरात) से केदारनाथ जा रहे कावड़ यात्रियों का केकड़ी पहुंचने पर विश्व हिन्दू परिषद एवं माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के सदस्यों ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया। केदारनाथ के लिए निकले कावड़ यात्रियों ने यहां जयपुर रोड स्थित माहेश्वरी प्रगति मण्डल में रात्रि विश्राम किया तथा सुबह अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर दिया। कावड़ यात्री राजू भाई पटेल ने बताया कि वे हर वर्ष एक ज्योतिर्लिंग का नर्मदा व तापी के जल से अभिषेक करते है। इस वर्ष उनका दल केदारनाथ का जलाभिषेक करेगा। यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से चौथा ज्योतिर्लिंग है। उन्होंने बताया कि उन्हें यात्रा आरम्भ किए 10 दिन हो चुके है तथा केदारनाथ पहुंचने में उन्हें कुल 40 दिन लगेंगे। कावड़ यात्रियों के केकड़ी में रात्रि विश्राम एवं भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था समाजिक कार्यकर्ता निरंजन तोषनीवाल के सहयोग से माहेश्वरी प्रगति मण्डल में की गई। इस मौके पर विहिप के चान्दमल जैन, दिनेश वैष्णव, रोहित राठी, धनराज साहू व पुष्पेन्द्र सैनी, अजमेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के मंत्री रोहन राठी, माहेश्वरी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष नवरत्न राठी, सचिव अंकित हेड़ा, उपाध्यक्ष अंकित नुहाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version