Site icon Aditya News Network – Kekri News

नर्सिंग कॉलेज का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग महाविद्यालय का निरीक्षण करने आए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त टीम के सदस्य एवं स्थानीय चिकित्सा अधिकारी।

केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा नियुक्त निरीक्षण टीम ने शुक्रवार को केकड़ी में राजकीय मॉडल नर्सिंग महाविद्यालय का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख ​चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी एवं ​राजकीय मॉडल नर्सिंग महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य सुमित पारीक ने बताया कि टीम में शामिल कस्तूरचन्द मेघवाल एवं वीरेन्द्र सिंह ने महाविद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बीएससी नर्सिंग की रिक्त रही 9 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग कमेटी ने निर्णय लिया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के फेक्ल्टी दरियाव रावल, मोनू पायक, शंकरलाल मीणा, शिवराज मीणा, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़, कन्हैयालाल टेलर, सुरेन्द्र बड़ोला, महावीर प्रसाद तेली, तौसिफ अहमद, अंकित उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version