केकड़ी, 17 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में गुरुवार को B.ed प्रथम वर्ष छात्राध्यापकों का प्रवेश उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज निदेशक एस.एन. न्याती ने छात्राध्यापकों को अनुशासित रहकर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि संस्कारवान अध्यापक बन कर राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने का समय आ गया है। इसे पूरी जिम्मेदारी से पूरा करना चाहिए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने कहा कि 2 वर्ष तक B.Ed में अध्ययन कर अच्छे अध्यापक बने एवं कॉलेज में अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। प्राध्यापक रामबाबू सोनी ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। आभार गरिमा अग्रवाल ने जताया। नवप्रवेशित छात्राओं का द्वितीय वर्ष की अनु साहू, काली रेगर, कोमल टेलर आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर धनराज जांगिड़, नंदकिशोर, छीतरलाल बलाई, श्यामलाल नवाल, कैलाश चंद, महेंद्र सिंह, सलमा गौरी, तंजिम खान, राजेंद्र मीणा, छोटूलाल गुर्जर, शंकरलाल वैष्णव समेत कई जने मौजूद रहे। संचालन प्रीति साहू ने किया।
नवप्रवेशित छात्राध्यापकों का किया अभिनन्दन, अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने की दी सीख
