Thursday, May 1, 2025
Homeशिक्षानवाचार में सहायक बनेगी तकनीक

नवाचार में सहायक बनेगी तकनीक

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) नई शिक्षा नीति 2020 के तहत मंगलवार को छह कलस्टर के शिक्षकों को वर्चुअल तरीके से प्रशिक्षित किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि हाल ही में कोरोना गाइड लाइन के चलते गैर आवासीय प्रशिक्षणों पर रोक लगी हुई है। इसके चलते शिक्षा विभाग की नई गाइड लाइन से एफएलएन (FLN) की कार्यशालाओं को इलेक्ट्रानिक माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को जूनियां, गुजरवाड़ा, कादेड़ा बोगला, सावर व घटियाली के गणित व अंग्रेजी के शिक्षकों को गूगल मीट के जरिए ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक रामधन कुमावत, डॉ विष्णु वैष्णव, रामगोपाल धाकड़, चन्द्रकान्त कुमावत, रामनिवास शर्मा, रामरत्न मीणा, धर्मराज वैष्णव, गोपाल खारवाड़, रामसहाय मीणा, राजेन्द्र सिंह, विनोद शर्मा, शरीफ मोहम्मद आदि ने लभगभ 300 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।

RELATED ARTICLES