Thursday, March 13, 2025
Homeविविधनवीन कार्यकारिणी का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी, एकजुट रहने के लिए किया...

नवीन कार्यकारिणी का गठन कर सौंपी जिम्मेदारी, एकजुट रहने के लिए किया प्रेरित

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्युत ठेकेदारों की बैठक पावर हाउस स्थित शिव मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में ठेकेदार यूनियन संघ का गठन कर नवीन कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमे मुकेश कुमार धाकड़ को अध्यक्ष, हिमांशु गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नौरत पांचाल व मोहम्मद शहजाद को उपाध्यक्ष व महावीर प्रसाद सैन को सचिव बनाया गया।

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी इसी प्रकार संजय पांचाल को कोषाध्यक्ष, किशनलाल कहार को सह कोषाध्यक्ष, कैलाश चौधरी को महामंत्री, अशोक गहलोत को मंत्री एवं ईद मोहम्मद, कोमल नागर, शरीफ मोहम्मद, आमिन मंसूरी, रामअवतार शर्मा, रघुवीर जांगिड़, भूपेश मोरजानी, राजू सिंह रावत, रामबाबू नागर व शांतिलाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

RELATED ARTICLES